भारतीय विद्या मंदिर, दुगरी में राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतन्त्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था। देश भर के सभी मतदान केन्द्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी। इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएँगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जाएँगे। इस अवसर पर स्कूल अध्यापिका श्रीमती अंजली जी द्वारा मतदान दिवस के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक बताया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया यह दिन भारत के सभी मतदाताओं के नाम है ताकि उन्हें लोकतंत्र के प्रति उनके दायित्वों की याद रहे और वह खुद इसके महत्व को समझ सकें। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा मदान जी ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा इस आजादी को बनाए रखने में हमारी गणतांत्रिक प्रणाली बेहद अहम है। गणतांत्रिक प्रणाली तभी सुचारु रूप से चल सकती है जब हर इंसान अपने मत का प्रयोग करे और अपनी इच्छा-अनिच्छा को जाहिर करे।