भारतीयविद्यामंदिरसीनियरसेकेंडरीस्कूल,दुगरी में रक्षाबंधनकात्योहार उल्लासऔर उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। विद्यालयकीअध्यापिकाश्रीमतीरितिकाभंडारी ने बच्चों को इस पावन पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कक्षापांचवीकेबच्चोंनेसुंदरनृत्यकीप्रस्तुतिकी। जिसमें पारिवारिक संबंधों की माता और प्रेम व सम्मान जैसे मूल्यों को उजागर किया। रक्षाबंधन की पर्व को रचनात्मक और उत्साह के साथ बनाते हुए विद्यार्थियोंनेअपनीकल्पनाशक्तिऔरकौशलकापरिचयदेतेहुएआकर्षकराखियांतैयारकी।विद्यालयकीप्रधानाचार्यश्रीमतीमनीषामदानजी ने कहा कि त्योहारों की उत्सव से विद्यार्थियों को मजबूत संबंधों को सजोने और एक दूसरे के सहयोग करने का महत्व समझ में आता है।