विश्व संस्कृत दिवस « 09/Aug/2025
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी में विश्व संस्कृत दिवस 8 अगस्त को मनाया गया। विद्यालय के शिक्षक श्री करण शर्मा ने बताया कि संस्कृत विश्व की प्राचीनतम भाषाओं में से एक है तथा यह एक इंडो-आर्यन भाषा है। इस अवसर पर कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों ने गायत्री मंत्र का उच्चारण किया तथा कक्षा तीसरी से पांचवी तक के छात्रों ने महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण किया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य संस्कृत के पुनरुत्थान और संरक्षण को बढ़ावा देना है। विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत में एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी ने बच्चों को संबोधन करते हुए कहा कि संस्कृत का प्रयोग हम हिंदू संस्कृति में मंत्रों द्वारा करते हैं। यह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है।