Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School

Click to Download the Registration-cum-Admission Form for the Session 2026-27

Message Board

« Back

​अंतर-शाखा संगोष्ठी « 13/Dec/2025

​अंतर-शाखा संगोष्ठी
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी में मात्रा का मंत्र एवं हिंदी में बिंदी का महत्व पर आयोजित अंतर-शाखा संगोष्ठी करवाई गई। इस संगोष्ठी का आयोजन चार चरणों में किया गया। इसके अंतर्गत हमारे विद्यालय में प्री प्राइमरी, प्राइमरी और टी.जी.टी अध्यापकों ने विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी ली। जिसमें संवादी परिचर्चा पर ज्ञानवर्धक विचार और विशिष्ट अनुभव सांझा किए गए। सुलेख रचना और वाचन के माध्यम से अध्यापकों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की। मात्राओं की रचनात्मकता के अंतर्गत विद्यार्थियों में आने वाली मात्राओं संबंधी समस्याओं पर विचार किया गया। व्याकरणिक गतिविधियों के दौरान सभी अध्यापकों ने अपने विषय को बहुत अच्छे से समझाया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी ने आए हुए अध्यापक वर्ग का धन्यवाद करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में हिंदी की पकड़ मजबूत करने के लिए यह सत्र एक सफल प्रयास रहा। जो हमने आज सीखा उसकी महक बच्चों में भी फैलाए यही हमारा प्रयास रहना चाहिए।