राष्ट्र की एकता ही है इसकी शान।
इसी से बनता है देश महान।
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती पूजा दत्ता जी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्रीय सेवा की प्रतिज्ञा दिलाई गई और साथ ही सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कक्षा पहली से तीसरी तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें बच्चों ने अपनी रंग-बिरंगी पोशाकों और संवादों से “भारत की विविधता में एकता” का सुंदर संदेश दिया।
विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इंटर हाउस डांस परफॉर्मेंस प्रस्तुत की गई, जिसमें सभी ने एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक समरसता का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सरदार पटेल के जीवन और योगदान पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा मदान ने अपने संदेश में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने देश की एकता और अखंडता को सशक्त बनाया। हमें उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।