भारतीयविद्यामंदिरसीनियरसेकेंडरीस्कूल, दुगरी में आज कृष्णजन्माष्टमीकापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालयप्रांगणमेंएकसांस्कृतिककार्यक्रमकाआयोजन किया गया। अध्यापिकाश्रीमतीखिवानीजी ने इस दिन के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विद्यालयअध्यापिकाश्रीमतीपूनममेहराजीनेश्रीकृष्णकीजीद्वारादियागयाभगवदगीताकेसारकाबहुतसुंदरगुणगानकिया। कक्षाआठवींकेविद्यार्थियोंनेमधुरभजनप्रस्तुतिकी।शिशुवाटिकाकेनन्हेमुन्नेविद्यार्थियोंनेबालकृष्णकीलीलाओंकोदर्शाताबहुतहीसुंदरनृत्यप्रस्तुतकिया।कक्षापहलीसेपांचवीतककेविद्यार्थियोंद्वाराराधाकृष्णऔरगोपियोंकेमनमोहकरूपकोदर्शातीनृत्यप्रस्तुतिकीगई।प्रधानाचार्यश्रीमतीमनीषामदानजी ने बच्चों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सबको कृष्ण जी द्वारा दिए गए उपदेशों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए जो हमें सत्य, प्रेम और निष्काम भावना से कर्म करने के लिए प्रेरित करते हैं।