भारत के उन वीरो को सलाम,
जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान।
अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा,
लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत।
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी शाखा में श्री चंद्रशेखर आजाद जी और श्री बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती मनाई गई। यह दोनों विभूतिया महान विद्वान, गणितज्ञ, उत्साही राष्ट्रवादी नेता थे। लोकमान्य तिलक स्वराज के सबसे पहले और मजबूत अधिवक्ताओं में से एक थे। जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा दसवीं के छात्र ने चंद्रशेखर आजाद जी पर अपने विचार रखें और कक्षा ग्यारहवीं के छात्र ने श्री बाल गंगाधर तिलक जी पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय की विद्यार्थियों द्वारा कारगिल के शहीद जवानों को समर्पित एक समूह गीत गान प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट्री दिखाकर इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उनके द्वारा दिए गए स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को भी दिखाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि हमारे अंदर देशभक्ति का जज्बा कायम रहना चाहिए। हमें उनके द्वारा दिए हुए बलिदान को सदा सर्वदा याद रखना चाहिए।