वैदिक भाषण प्रतियोगिता « 05/May/2025
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी में वेद प्रचार मंडल के द्वारा आयोजित वैदिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में यूको बैंक से सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक श्री अरुण भारद्वाज जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।विद्यालय के सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कक्षा बारहवीं की छात्रा तान्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा 12वीं की छात्रा सुप्रीत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा सातवीं की छात्रा अस्मिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि जी ने सभी प्रतियोगियों की सराहना करते हुए निरंतर प्रयास कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा मदान जी ने कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि जी का धन्यवाद किया और विजेता रहे विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सभी प्रतियोगियों को उनके किए हुए प्रयासों के लिए सराहना की।