मिट जाते जो मातृभूमि पर
बनते वह इतिहास है।
मस्तक धूल चढ़ाने उनकी
झुक जाते आकाश है।
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक और विचारक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर जी की जयंती मनाई गई, जिन्हें गुरु जी के नाम से भी जाना जाता है। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती संपदा जी ने उनके जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि हिंदुत्व की विचारधारा का प्रवर्तन करने वालों में उनका नाम सबसे प्रमुख है। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों और प्रधानाचार्य जी द्वारा गुरु जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी ने गुरु जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम सबको गुरु जी के पद चिन्हों पर चलकर राष्ट्र को ऊंचा उठाने में अपना योगदान देना चाहिए।