जगत की पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति का आधार है मां
हम सबकी रक्षा की अवतार है मां
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी में शारदीय नवरात्रों और दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। अध्यापिका श्रीमती बबीता जी ने नौ दिन मां दुर्गा के नौ रूपों का वर्णन करते हुए विस्तार से कथा वाचन किया। कक्षा छठी से बारहवीं तक की छात्राओं द्वारा माता की बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुति की गई। अध्यापिका श्रीमती नेहा सोनी जी ने दशहरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय प्रांगण में रावण की प्रतिमा के सामने कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों द्वारा बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता एक नाट्य (रामलीला) प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी ने बच्चों को नवरात्रों और दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां दुर्गा अपना आशीर्वाद सभी पर बनाए रखें और सभी बच्चे अपनी मेहनत से अपने उद्देश्य की प्राप्ति में सफल हों और सभी बुराइयों से दूर रहें।