दुश्मन की गोलियों का डटकर सामना करेंगे,
आजाद थे, आजाद है, आजाद ही रहेंगे।
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी में आज लोकमान्य बालगंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती मनाई गई। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती सुनीता जी ने बच्चों को इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह महान क्रांतिकारी थे, जिनका देश को आजाद करने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा। विद्यालय में छात्रों को उनकी जयंती पर वृत्त चित्र भी दिखाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी ने बच्चों को कहा कि इन सेनानियों ने मां भारती को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करवाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। हमें भी इनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलना चाहिए।