पुस्तकों से मिलती है नई खोज
पुस्तकों से मिलती है नई सोच
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी में राम भक्त हनुमान जी की जयंती और विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा हनुमान चालीसा और हनुमान जी के बीज मंत्र का श्रद्धापूर्वक उच्चारण किया गया। विद्यालय के छात्र मंथन द्वारा पुस्तकों के महत्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। छात्रों द्वारा स्लोगन और पोस्टर मेकिंग द्वारा पुस्तकें एक वरदान होती हैं दर्शाया गया। उसे अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी ने छात्रों और अध्यापकों को बताया कि हमें महापुरुषों वैज्ञानिकों और साहित्यकारों की पुस्तकें पढ़नी चाहिए जिसमें हमारा मानसिक और बौद्धिक विकास होता है।