संस्कृत दिवस « 31/Aug/2023
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी में संस्कृत दिवस मनाया गया। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती मंजू शर्मा जी ने इस दिन के बारे में छात्रों को विस्तार पूर्वक बताया। कक्षा छठी के छात्रों द्वारा संस्कृत भाषा में देश प्रेम की कविता को बड़े ही सुंदर और मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया। कक्षा सातवीं के छात्रों द्वारा नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी ने छात्रों को कहा कि संस्कृत भाषा हमारी धरोहर है, इसी भाषा से ही हमारे हिंदू ग्रंथो का अनुवाद किया गया है, हमें इसका सम्मान करना चाहिए।