"जो कुछ हमारा है वो हम तक तभी पहुचता है जब हम उसे ग्रहण करने की क्षमता विकसित करते हैं।"
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी शाखा में रविंद्र नाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि मनाई गई। भारत के राष्ट्रगान जन गण मन को रविंद्र नाथ टैगोर जी द्वारा ही लिखा गया और देश का गौरव बढ़ाया। देश के प्रसिद्ध नाटककार, कहानीकार गीतकार और कवि के रूप में ख्याति प्राप्त रविंद्र नाथ टैगोर जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन भेंट करते हुए विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती पूनम मेहरा जी द्वारा उनके व्यक्तित्व और उपलब्धियों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा नौवीं के छात्र द्वारा कविता पेश की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी ने विद्यार्थियों को रविंद्र नाथ टैगोर जी के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया।