दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे।
आजाद है, आजाद ही रहेंगे।
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी में बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद का जन्म दिवस मनाया गया जो कि एक महान क्रांतिकारी थे। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती संपदा जी द्वारा इस महान क्रांतिकारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कक्षा छठी की छात्रा तमन्ना द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत कविता प्रस्तुत कर सबके मन को मोह लिया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी ने छात्रों को कहा कि हमें इन महान स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी पढ़कर देश के प्रति कर्तव्यों के लिए जागरूक होना चाहिए।