अहिंसा परमो धर्म:।
धर्म हिंसा तदैव च।।
24वे तीर्थंकर भगवान महावीर जी के जयंती पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी शाखा ने भगवान महावीर जयंती को बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर सातवीं क्लास की छात्र-छात्राओं ने एक भजन स्वरूपी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती मनीषा मदान ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक उत्तम समाज और राष्ट्र के निर्माण में आपकी शिक्षाएं युगो युगो तक हम सब को मानवता के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करती रहेंगी।