गुरुवर माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी का जन्मदिन « 19/Feb/2023
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी शाखा में गुरुवर माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी का जन्मदिन मनाया गया। गुरुजी सदाशिवराव गोलवलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक और महान विचारक थे। उन्होंने आर.एस.एस. को ऊंचाइयों तक पहुंचाया था, और देश सेवा में उनका बहुत योगदान था, संघ में उनके द्वारा दिए योगदान को हमेशा याद रखने के लिए उनका जन्मदिन मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती पूजा दत्ता जी द्वारा विद्यार्थियों को गुरुजी गोलवलकर जी का जीवन परिचय विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा प्री-नर्सरी से चौथी तक के छात्रों ने गुरु जी को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा ईशा द्वारा सदाशिव राव गोलवलकर (गुरुजी) के जन्मदिन पर कविता प्रस्तुत की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी ने विद्यार्थियों को गुरु जी के द्वारा दी गई शिक्षाओं को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।