तुम मुझे खून दो
मैं तुम्हें आजादी दूंगा
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी में 23-1-23 को भारत के महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। यह दिन पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेता जी के जीवन के बारे में अध्यापिका श्रीमती पूनम कुशवाहा जी ने विस्तार से जानकारी दी। कक्षा छठी की छात्रा वंशिका ने नेताजी को स्मरण करते हुए सुंदर कविता प्रस्तुत की। स्कूल के विद्यार्थियों को नेताजी के जीवन पर वृत्त चित्र दिखाया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी ने इस अवसर पर छात्रों को देश के प्रति सम्मान और नेता जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।