बुराई पर अच्छाई की जीत, दशहरा लाता है एक उम्मीद, रावण की तरह हमारे दुखों का अंत हो, एक नई शुरुआत नई सवेरे के साथ हो।
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी में शारदीय नवरात्रि एवं विजयदशमी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती पूनम कुशवाहा जी द्वारा माता के नौ रूपों की कथा का प्रत्येक दिन विस्तार पूर्वक वाचन किया गया। विजयदशमी का पर्व असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा दसवीं की छात्रा द्वारा विजयदशमी के पर्व की विशेषता विस्तार पूर्वक बताई गई। विद्यालय के छात्रों द्वारा भगवान राम पर मधुर भजन एवं राम और रावण के युद्ध का नाटक प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रांगण में रावण दहन का दृश्य आयोजन किया गया। यह दिन हमें यह सिखाता है की बुराई कितनी भी ताकतवर हो पर अच्छी नियत और गुणों के कारण सच्चाई की ही जीत होती है। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मैदान जी ने विद्यार्थियों को दशहरे के त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें रामायण की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का संदेश देता है। हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के चरित्र को अपने जीवन में उतारना चाहिए।