Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School

Click to Download the Registration-cum-Admission Form for the Session 2024-25

Message Board

« Back

BIRTH ANNIVERSARY OF MAHATMA GANDHI JI AND LAL BAHADUR SHASTRI JI « 02/Oct/2022

BIRTH ANNIVERSARY OF MAHATMA GANDHI JI AND LAL BAHADUR SHASTRI JI
जियो ऐसे कि
जैसे कल ही मरने वाले हो,
और सीखो ऐसे कि
जैसे हमेशा जीने वाले हो।
 
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी में भारत के महत्वपूर्ण व्यक्तित्व मोहनदास कर्मचंद गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन मनाया गया। यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है। इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिका श्रीमती पूनम मेहरा ने भारत के महान व्यक्तित्व महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन वृतांत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भारत के इतिहास में 2 अक्टूबर के दिन का खास महत्व है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था। उनके कार्यों और विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को नई दिशा दिखाई। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ। उनकी सादगी और विनम्रता से लोग कायल थे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्पांजलि भेंट की गई। विद्यालय के छात्रों ने गांधी जी के प्रिय भजन "रघुपति राघव राजा राम" का गाकर आनंद उठाया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि हमें इन महान देशभक्तों के जीवन से शिक्षा लेकर देश हित के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।