"सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है।
भारतीय विद्या मंदिर स्कूल, दुगरी में 28-9-22 को देशभक्ति और पराक्रम के अद्वितीय प्रतीक शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का मनाया गया जन्मदिन। अध्यापिका लखविंदर कौर ने बच्चों को शहीद भगत सिंह के बारे में जानकारी देते हुए उनके देश के प्रति जज्बे और साहस का व्याख्यान किया। शिशु वाटिका के नन्हे छात्रों ने शहीद भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की और छात्रों को शहीद भगत सिंह का देश भक्ति से भरा हुआ वृत्त चित्र दिखाया गया। कक्षा आठवीं की छात्रा मनप्रीत कौर ने देश भक्ति से भरा हुआ बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया। प्रिंसीपल मनीषा मदान जी ने वीर बलिदानी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए और उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।