विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमे हमको सबसे प्यारी, हिन्दी राष्ट्रभाषा हमारी है।
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी में हिंदी दिवस मनाया गया। 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया, जिस कारण इसी दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है। क्योंकि विचारों की अभिव्यक्ति करने का साधन भाषा है। जिसके माध्यम से हम देश की एकता को मजबूत बना सकते है। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती संपदा जी द्वारा हिंदी भाषा का महत्व विद्यार्थियों को बताया गया। हिंदी दिवस पर विद्यालय की कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्रों को हिंदी भाषा में बिंदी के महत्व को दर्शाते हुए श्रुतलेख करवाया गया। विद्यार्थियों ने पोस्टर एवं स्लोगन राइटिंग कर हिंदी भाषा के मूल स्वरूप को उजागर किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा मदान ने विद्यार्थियों को अपने स्वाभिमान की रक्षा एवं राष्ट्र व राष्ट्रभाषा की प्रतिष्ठा को सदा सर्वदा बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।