Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School

Click to Download the Registration-cum-Admission Form for the Session 2025-26

Message Board

« Back

GANESH CHATURTHI « 31/Aug/2022

GANESH CHATURTHI
वक्रतुंड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ,
निर्विघ्नम कुरु में देव शुभ कार्येषु सर्वदा।
 
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी में 31-08-22 को मनाया गया गणेश चतुर्थी का त्योहार। भाद्र पक्ष के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी का प्राकट्य हुआ था। अध्यापिका श्रीमती पूजा ने छात्रों को गणेश चतुर्थी के बारे में जानकारी दी और बताया कि विश्व भर में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। कक्षा चौथी, पांचवी की छात्राओं ने बहुत सुंदर श्रद्धा पूर्वक भजन गायन किया। प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों ने वातावरण अनुकूलित गणेश जी की प्रतिमा बनाकर और पोस्टर बनाकर क्रियात्मक गतिविधियां की। प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणेश जी सब विद्यार्थियों को विद्या का वरदान दें।