भारतीयविद्यामंदिरसीनियरसेकेंडरीस्कूल, दुगरी में 31-08-22 को मनाया गया गणेशचतुर्थी का त्योहार। भाद्र पक्ष के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी का प्राकट्य हुआ था। अध्यापिकाश्रीमतीपूजा ने छात्रों को गणेश चतुर्थी के बारे में जानकारी दी और बताया कि विश्व भर में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। कक्षाचौथी, पांचवीकीछात्राओंनेबहुतसुंदरश्रद्धापूर्वकभजनगायनकिया।प्राइमरीकक्षाओंकेछात्रोंनेवातावरणअनुकूलितगणेशजीकीप्रतिमाबनाकर और पोस्टरबनाकरक्रियात्मकगतिविधियांकी।प्रधानाचार्यश्रीमतीमनीषामदानजी ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणेश जी सब विद्यार्थियों को विद्या का वरदान दें।