माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर।
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये।
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। जन्माष्टमी पर्व को भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने भजन एवं भागवत गीता के श्लोक अनुवाद सहित गाए। हिन्दी की अध्यापिका श्रीमती सुनीता जी द्वारा विद्यार्थियों को जन्माष्टमी पर्व की विशेषता बताई गई। कक्षा पहली से चौथी तक के छात्रों ने विद्यालय प्रांगण में श्री कृष्ण जी की झांकियां पेश कर सभी को भावविभोर कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा पांचवी छठी और सातवीं के छात्रों का इंटर क्लास मुकुट मेकिंग और बांसुरी डेकोरेशन कंपटीशन करवाया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि हमें भगवान श्री कृष्ण के गीता सार को जीवन में उतारना चाहिए।