Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School

Click to Download the Registration-cum-Admission Form for the Session 2025-26

Message Board

« Back

RAKSHA BANDHAN « 11/Aug/2022

RAKSHA BANDHAN
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।

 
भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दुगरी में राखी का त्यौहार मनाया गया। राखी का त्यौहार भाई बहन के पवित्र प्रेम को एक सूत्र में बांधने के लिए मनाया जाने वाला त्यौहार है। रक्षाबंधन एक रक्षा का रिश्ता होता है, जहाँ पर सभी बहन और भाई एक दूसरे के प्रति प्रेम और कर्तव्य का पालन, रक्षा का दायित्व लेते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने कविता प्रस्तुत की। विद्यार्थियों का कार्ड मेकिंग, राखी मेकिंग कंपटीशन करवाया गया। कक्षा नौवीं की छात्रा सुप्रीत कौर ने राखी के पर्व का महत्व सभी को बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा मदान ने राखी के त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार एक-दूसरे के प्रति आपसी स्नेह, एकजुटता और विश्वास का प्रतीक है।