जल, जंगल और ज़मीन है, प्रकृति का आधार। पेड़ लगाकर कल को बेहतर बनाएं इस बार।
भारतीय विद्या मंदिर स्कूल, दुगरी में 28 जुलाई, 22 को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। इस दिन को मनाने का उद्देश्य पृथ्वी के प्राकृतिक वातावरण से विलुप्त होते हुए जीव-जंतुओ तथा पेड़ पौधों का संरक्षण करना है। प्राकृतिक संपदा हम मनुष्यों को बहुत से उपहार प्रदान करती है। हमें भी प्राकृतिक संरक्षण का बीड़ा उठाना चाहिए। इस अवसर पर अध्यापक श्री साहिल अरोड़ा ने छात्रों को प्रकृति के संरक्षण के बारे में जानकारी दी। पांचवी कक्षा के छात्रों ने बहुत सुंदर कविताएं पेश की और प्राकृतिक की अनमोल संपदा को व्यर्थ न करने के सुझाव दिए। छात्रों ने अपने जीवन में 3'आर् को अपनाने पर बल दिया। प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी ने इस अवसर पर बच्चों को प्राकृतिक संपदा के बचाव और वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।