यह दुनिया है तेज धूप,
पर वो तो बस छांव ही होती है,
स्नेह से सजी,
ममता से भरी,
मां तो बस मां ही होती है।
भारतीय विद्या मंदिर हाई स्कूल, दुगरी में मदर्स डे मनाया गया। दुनिया में महान विभूतियों को जन्म देने वाली मां के मातृत्व, प्यार ममता को दर्शाते हुए हमारे स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कविता उच्चारण की गई। इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिका श्रीमती रिचा जी ने विद्यार्थियों को मां का महत्व दर्शाते हुए अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मां एक ऐसा वृक्ष है, जिसकी छाया में बच्चे सुकून प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्रों द्वारा कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। विद्यालय की कक्षा सातवीं की छात्राओं द्वारा मातृ दिवस पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान ने मदर्स डे पर बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि बच्चे की पहली गुरु मां ही होती है जिस के दिशा निर्देश में बच्चा कामयाब होता है, एवं विद्यार्थियों को माताओं का सम्मान और आदर करने की सीख दी।