NAVSAMVAT « 02/Apr/2022
भारतीय विद्या मंदिर स्कूल, दुगरी में नवसंवतसर पर्व 2079 मनाया गया। नव वर्ष के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में यज्ञ का आयोजन किया गया। सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने मिलकर श्रद्धा पूर्वक हवन किया। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती संपदा जी ने विद्यार्थियों को नवसंवत पर्व एवं मां दुर्गा के के प्रथम नवरात्रे की महिमा बताई। विद्यार्थियों को मां शैलपुत्री के दर्शन दिखाए गए। हिंदू नव वर्ष, नव ऊर्जा, नवचेतना का समाज में संचार करता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा मदान जी ने देश समाज और स्कूल की खुशहाली समृद्धि की कामना व्यक्त की और बच्चों को परीक्षा में सफल होने का आशीर्वाद दिया।