Birth Anniversary of Shri Madhavrao Sadashivrao Golwalkar Ji « 19/Feb/2022
भारतीय विद्या मंदिर, दुगरी में श्री माधव सदाशिवराव गोलवलकर 'गुरुजी' का जन्मोत्सव मनाया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भारत का एक हिन्दूराष्ट्रवादी, अर्धसैनिक, स्वयंसेवक संगठन हैं। श्री माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक तथा विचारक थे। इनके अनुयायी इन्हें प्रायः 'गुरूजी' के ही नाम से अधिक जानते हैं। उनका जन्म 19 फ़रवरी 1906 को महाराष्ट्र के राम टेक में हुआ था। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती पूजा दत्ता जी ने गुरु जी के जीवन के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक बताया। विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के सभी अध्यापकों ने गुरु जी को पुष्पांजलि अर्पण की, एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पण किए। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि गुरु जी के गहन चिंतन, आध्यात्मिक साधना व गुरुकृपा, मातृभूमि के प्रति निस्वार्थ समर्पणशीलता आदि गुणों के कारण उन्होंने सर्वत्र संगठन को तो मजबूत बनाया है। उनके विचारों और दिखाए गए मार्ग पर चलकर ही हम प्रगति पथ पर अग्रसर हो सकते हैं।