वक्ताओं की ताकत है भाषा, लेखक का अभिमान है भाषा, भाषाओं के शीश पर बैठी, मेरी प्यारी हिंदी भाषा।।
भारतीय विद्या मंदिर, दुगरी स्कूल में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी भाषा नहीं, भावों की अभिव्यक्ति है। हर भारतीय की पहचान है। इस अवसर पर हमारे स्कूल की अध्यापिका श्रीमती पूनम ने हिंदी का महत्व बताते हुए भाषण दिया। पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों द्वारा सुलेख लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। कक्षा तीसरी से पांचवी तक के छात्रों को शब्दावली लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा मदान जी ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि भाषा हमारी आत्मा होती है। जिसके माध्यम से हम बहुमुखी देश की एकता को ओर भी मजबूत बना सकते हैं।