जननी है वो, तो वो ही है काली, दर पर उसके ना रहता किसी का दामन खाली।
भारतीय विद्या मंदिर हाई स्कूल, दुगरी में शक्ति स्वरूपनी मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना करके नवरात्र उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मां का भव्य दरबार सजा कर मां दुर्गा के भजनों का आयोजन किया गया। स्कूल में 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल की अध्यापिका श्रीमती गौरी ने नवरात्र के प्रत्येक दिन मां दुर्गा के विभिन्न नौ रूपों की कथा का वाचन किया। इसमें मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की उत्पत्ति, कारण और पूजा अर्चना के विषय में बताया गया। इस अवसर पर स्कूल के सातवीं से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों में इंटर क्लास भजन प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर भाग लिया और मां की स्तुति में सुंदर भजन प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने प्रथम, कक्षा नवम ने द्वितीय और दसवीं कक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ ऑनलाइन माध्यम के द्वारा विद्यार्थियों को मां दुर्गा के सभी स्वरूपों की आरतियों और मंदिरों के दर्शन करवाए गए। नवरात्रि त्योहार के महा पावन उत्सव को धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी ने विद्यार्थियों को इस पावन पर्व पर मां दुर्गा की तरह ही आसुरी प्रवृत्ति रूपी बुराइयों पर विजय प्राप्त करने की प्रेरणा दी और हमारे अंदर विद्यमान नाकारात्मक विचारों का त्याग करने और सत्य के मार्ग का अनुसरण करने को कहा। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा का आशीर्वाद सभी पर सदैव बना रहे।
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में, हम हैं उनके चरणों की धूल, आओ मिलकर चढ़ाएं मां को श्रद्धा के फूल