भारतीय विद्या मंदिर, दुगरी में विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया। शिक्षा जीवन की आधारशिला हैं। हमारी जैसी शिक्षा होगी वैसा ही हमारा जीवन होगा। हर एक नागरिक शिक्षित हो तथा शिक्षा के महत्व को समझे इसी उद्देश्य को लेकर हर साल विश्व साक्षरता दिवस 8 सितम्बर को मनाया जाता हैं। इस अवसर पर विद्यालय की विज्ञान अध्यापिका रिचा द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा एवं साक्षरता दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। साक्षरता दिवस पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग कर समाज एवं नागरिकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। विद्यालय की कक्षा पहली व दूसरी के छात्रों ने कविता उच्चारण कर शिक्षा का महत्व बताया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक नाटक प्रस्तुत कर शिक्षा को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए सभी वर्गों के लोगों के लिए शिक्षा का अधिकार माननीय बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान विश्व साक्षरता दिवस पर विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा, ज्ञान व्यक्ति को अँधेरे से बाहर निकालकर एक उज्जवल भविष्य की राह दिखाने का कार्य करता हैं। यह देश के विकास और प्रसार में सर्वोपरि है।