एक हाथ में बंसी उसके,
एक हाथ चक्र संधार है।
मेरा कान्हा बंसी वाला,
सबका पालनहार है।
भारतीय विद्या मंदिर हाई स्कूल, दुगरी में 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। यह त्यौहार पूरे देश में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह एक धार्मिक पर्व है। श्री कृष्ण निष्काम कर्मयोगी, आदर्श दार्शनिक, स्थितप्रज्ञ और दैवी संपदाओं से सुसज्जित महान पुरुष थे। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों राधा कृष्ण जी की वेशभूषा धारण कर स्कूल में आए, कविता पाठ, नृत्य, पोस्टर मेकिंग, गीता सार, भजन आदि गतिविधियां बच्चों के द्वारा की गई। स्कूल की अध्यापिका श्रीमती पूजा दत्ता ने बच्चों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने एक बहुत बड़ा उपदेश दिया जिसे हर व्यक्ति को अपने जीवन में उतारना चाहिए की चाहे जो कुछ भी हो जाए व्यक्ति को सदैव अपने कर्म पथ पर चलते रहना चाहिए।