Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School

Click to Download the Registration-cum-Admission Form for the Session 2024-25

Message Board

« Back

TEEJ « 12/Aug/2021

वर्षा की हल्की हल्की फुहार, ये सावन की बहार। संग सखियों के झूलें आओ, आया है तीज का त्यौहार।
भारतीय विद्या मंदिर हाई स्कूल, दुगरी के छात्रों द्वारा तीज  का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल की पंजाबी की अध्यापिका श्री लखविंदर कौर (टीजीटी पंजाबी) ने सभी को तीज के महत्व के बारे में बताया और इसके सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। छात्रों के लिए ऑनलाइन मस्ती भरी गतिविधियों का आयोजन किया गया। नर्सरी और के.जी के नन्हे-मुन्नों ने अपनी माताओं के साथ 'बोलियां' प्रस्तुत की। तीज पर पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों ने कविता पाठ किया। तीसरी से छठी कक्षा के छात्रों ने पारंपरिक त्योहार की थीम को ध्यान में रखते हुए गिदधा और भांगड़ा प्रस्तुत किया और अपने कमरों को सजाया। तीज का माहौल बनाते हुए सातवीं से दसवीं कक्षा तक की छात्राओं ने ताजे फूलों से आभूषण बनाए और अपनी माताओं को संवार दिया। छात्रों ने मधुर पंजाबी लोक गीत भी गाए। प्रिंसिपल, श्रीमती मनीषा मदान जी ने अध्यापक वर्ग और छात्रों को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए छात्रों और अभिभावकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। बच्चों को तीज की महत्ता भी स्पष्ट की।