माँ धरती पिता आकाश, माँ संगीत पिता है साज, जीवन मेरा नृत्य बना, इन दोनों का सुरम्य साथ।
भारतीय विद्या मंदिर हाई स्कूल, दुगरी में अभिभावक दिवस मनाया गया। परिवार में माता-पिता दोनों का ही महत्व है, माता-पिता अपने बच्चों को प्रसन्न और सफल देखना चाहते हैं। अभिभावक दिवस उनके प्यार और सम्मान में समर्पित दिन है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के सम्मान में, उनके साथ मिलकर कर अनेक गतिविधियों में भाग लिया। स्कूल के विद्यार्थी आदित्य ने अभिभावक दिवस पर सुंदर कविता प्रस्तुत की। स्कूल केविद्यार्थियों सहज और ईशा ने अभिभावक दिवस पर, बच्चों के जीवन में उनकी अहमियत और निस्वार्थ प्रेम पर अपने विचार व्यक्त किए।विद्यार्थियों ने गीत "ये तो सच है कि भगवान है" पर नृत्य प्रस्तुत किया। अभिभावक दिवस पर प्रिंसिपल श्रीमती मनीषा मदान जी ने बच्चों को बताया कि हम संसार में जन्म लेते हैं, और माता पिता के प्रेम व आदर्शों से शिक्षा लेकर अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। उनका सम्मान और खुशियों का ध्यान रखना चाहिए।