Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School

Click to Download the Registration-cum-Admission Form for the Session 2025-26

Message Board

« Back

माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी का‌ जन्मदिन « 19/Feb/2021


हे ऋषिवर शत शत वंदन।।
हे महानतम सन्यासी, हिंदू राष्ट्र के अभिलाषी।
जग कल्याणमयी संस्कृति का, करते थे पल-पल चिंतन।।

 
भारतीय विद्या मंदिर हाई स्कूल, दुगरी में 19 फरवरी को माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी का‌ जन्मदिन मनाया गया। जिन्हें सब प्रेम से 'श्री गुरु जी' कहकर पुकारते हैं। श्री गुरु जी एक अध्यात्मिक कर्मयोगी थे। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक तथा विचारक थे। इस अवसर पर स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा गायत्री ने कविता के द्वारा गुरु जी को याद किया। इसके साथ स्कूल की अध्यापिका श्रीमती वंदना सरीन जी ने बच्चों को गुरु जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु जी कहते थे कि हमें समर्पण की प्रेरणा देने वाला एकमात्र आदर्श है - 'राष्ट्रीय सेवा' श्री गुरु जी युगपुरुष थे। स्कूल के बच्चों ने गुरु जी को पुष्पांजलि अर्पित की। स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा मदान जी ने बच्चों को बताया कि श्री गुरु जी त्याग, तपस्या, योग, वक्तृत्व और संगठन क्षमता का वे अद्भुत समुच्चय थे। हम श्री गुरु जी के प्रेरक प्रसंगों से बहुत कुछ सीख सकते हैं, और जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। श्री गुरु जी सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत थे।