भारतीय विद्या मंदिर हाई स्कूल, दुगरी में माँ शक्ति नवरात्रि महोत्सव मनाया गया। नवरात्रि त्योहार 9 दिनों तक माँ के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा आराधना करने से माँ के आशीर्वाद स्वरुप हमें एक ऊर्जा प्राप्त होती है। जिससे हम अच्छाई के मार्ग पर आगे बढ़ सके। नवरात्रि का त्योहार सारे भारत में पूरी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर हमारे स्कूल के बच्चों ने अपने परिवार के साथ माँ दुर्गा का पूजन बड़े उत्साह के साथ किया। नवरात्रि के पावन अवसर पर स्कूल के बच्चों ने पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन के द्वारा देवी माँ की महिमा का गुणगान किया। नवरात्रि के उपलक्ष्य में हमारी स्कूल क अध्यापिका श्रीमती पूजा दत्ता ने माँ भगवती के स्वरूपों का वर्णन किया। देवी हमारे जीवन में शांति और समृद्धि की स्थापना करती है। हम यही प्रार्थना करते है कि माँ दुर्गा इस वैश्विक महामारी से हम सब की रक्षा करें।