हिंदी दिवस मनाया गया :-
भारतीय विद्या मंदिर, फ़ेस-3, डुगरी शाखा में 14 सितम्बर 2019 को
हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है। यह हर हिंदुस्तानी की पहचान है। हिंदी हमारी राजभाषा, मातृभाषा एवं जन जन मानस बसी सहिष्णु और प्रवाहमय भाषा है। इस अवसर पर हमारे स्कूल की
K.G कक्षा के विद्यार्थियों की
हिंदी सुलेख प्रतियोगिता करवायी गई।
कक्षा पहली के विद्यार्थियों ने हिंदी दिवस पर
कविता प्रस्तुत की।
कक्षा दूसरी के छात्रों द्वारा हिंदी भाषा की
विशेषता को बोल कर व्यक्त किया गया। बच्चों ने अपने भावों को सरल हिंदी में बड़े प्रभावशाली ढंग से व्यक्त किया। स्कूल विद्यार्थियों द्वारा
स्लोगन राइटिंग करवायी गई। इस अवसर पर हमारे स्कूल की अध्यापिका
श्रीमती पूनम द्वारा बच्चों को हिंदी दिवस के महत्त्व के बारे में बताया गया। हमारे स्कूल के प्रधानाचार्य
श्रीमती रणजीत कौर जी ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि हिंदी दिवस राष्ट्र की मानसिक स्वाधीनता का निष्ठा पर्व है, जिसके माध्यम से हम बहुभाषी देश की एकता को अधिक मज़बूत बना सकते हैं।