GURU PURNIMA « 16/Jul/2019
गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया :-
भारतीय विद्या मंदिर, डुगरी में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। गुरु और शिष्य के समबन्ध को प्राढ़ करने वाला ये पर्व भारतीय विद्या मंदिर प्रांगण में मनाया गया। अध्यापक और विद्यार्थी का सम्बंध भी गुरु और शिष्य के समान है। गुरु वही श्रेष्ठ होता है, जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाए। विद्यालय में भी विद्यार्थी का चरित्र निर्माण अध्यापक के द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर स्कूल विद्यार्थियों ने मिलकर गुरु मंत्र का उच्चारण किया| बच्चों को गुरु के महत्त्व को समझने के लिए डॉक्युमेंटरी दिखायी गई। हमारे स्कूल की अध्यापिका श्रीमती पूजा दत्ता जी ने विद्यार्थियों को गुरु के महत्त्व को समझाते हुए कहा की गुरु ही हमें अज्ञानता से ज्ञानता की ओर ले जाता है। जीवन के अंधकार को मिटाकर शांति का पाठ पढ़ाता है। अर्थात गुरु अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु हमें जीवन ज्ञान देकर आत्मसात करते हैं।