भारतीय विद्या मंदिर में रामनवमी का त्योहार मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल विद्यार्थियों ने कविताएँ और भजन प्रस्तुत किए। स्कूल अध्यापिका श्रीमती अंजलि पूरी जी द्वारा मर्यादा पुरूषोतम श्री राम जी के उच्च चरित्र की विशेषताएँ बच्चों को बताई गयी। रामनवमी के दिन श्री राम जी ने अवतार लिया था, बुराइयों से लड़ने के लिए ही उनका अवतार हुआ। धर्म की स्थापना करने एवं दुष्टों के संहार के लिए श्री राम जी का अवतार हुआ। अंत में हमारे स्कूल के प्रिन्सिपल मैडम श्रीमती रणजीत कौर जी ने सबको रामनवमी की शुभकामनाएँ दी और बच्चों को बुराई पर अच्छाई की विजय की जीत का संदेश दिया।