Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School

Click to Download the Registration-cum-Admission Form for the Session 2024-25

Message Board

« Back

NAV SAMVAT, BAISAKHI AND DR. BHIM RAO AMBEDKAR JAYANTI « 13/Apr/2021

NAV SAMVAT, BAISAKHI AND DR. BHIM RAO AMBEDKAR JAYANTI
भारतीय विद्या मंदिर हाई स्कूल, दुगरी में नवसंवत्सर २०७८, बैसाखी हर्षोल्लास से मनाई गई। विद्यार्थी अपने अविभावकों के साथ आनलाईन द्वारा हवन यज्ञ में सम्मिलित हुए। एक प्रकार से देखा जाए तो पूरा विश्व नववर्ष 1 जनवरी से प्रारंभ करता है, परन्तु हम भारतीय इस मंगलमय पर्व का चैत्र मास की प्रथम तिथि से शुभारंभ मानते हैं। भारतीय संस्कृति में इस तिथि से ही नया पंचांग आरंभ होता है। नव संवत्सर की महत्ता इसलिए भी है क्योंकि श्री राम और युधिष्ठिर का राज्याभिषेक, मां दुर्गा की साधना का प्रथम दिवस, आर्य समाज की स्थापना, संत झुल्लेलाल जयंती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार जी का जन्म दिवस भी इसी दिन मनाया जाता है। इस बार शुभ संयोग यह कि बैसाखी का पावन पर्व भी इस बार नववर्ष के साथ ही मनाया जा रहा है। स्कूल की प्राइमरी अध्यापिका श्रीमती वंदना सरीन ने नवसंवत्सर संबंधी जानकारी दी। विद्यार्थी आदित्य ने बैसाखी पर कविता प्रस्तुत की। बैसाखी पर स्लोगन लेखन और पोस्टर मेकिंग एक्टीविटी करवाई गई। विद्यार्थियों ने आनलाइन अभिभावकों के साथ पंजाबी लोकनृत्य गिद्दे और भंगड़े को प्रस्तुत किया। भारतीय विद्या मंदिर के ट्रस्ट के प्रबंधकृती सभा के उपाध्यक्ष श्री के. सी. मैनी जी ने विद्यालय के प्रांगन में उपस्थित होकर आनलाईन जुड़े छात्रों को आशीर्वाद दिया। प्रिंसिपल श्रीमती मनीषा मदान जी ने नववर्ष एवं बैसाखी और अंबेडकर जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देते हुए, ईश्वर से प्रार्थना की कि आने वाला समय सब के लिए मंगलमय हो, सभी स्वस्थ और निरोग हो।