Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School

Click to Download the Registration-cum-Admission Form for the Session 2024-25

Message Board

« Back

BIRTH ANNIVERSARY OF SWAMI VIVEKANANDA JI « 12/Jan/2021

BIRTH ANNIVERSARY OF SWAMI VIVEKANANDA JI
आप जैसा सोचोगे वैसे ही बनोगे, अगर आप खुद को कमजोर सोचोगे तो कमजोर बनोगे और अगर आप खुद को मजबूत सोचोगे तो मजबूत बनोगे-
स्वामी विवेकानंद
भारतीय विद्या मंदिर, दुगरी शाखा में स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस मनाया गया। स्वामी जी का जन्म दिवस 12 जनवरी को मनाया जाता है इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग और स्वामी जी की दी गई शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्राइमरी वर्ग की अध्यापिका श्रीमती अंजलि पुरी ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन के विषय में बच्चों को जानकारी दी। यह स्वामी विवेकानंद जी के विचारों का ही असर है कि 12 जनवरी को उनकी याद में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद जी हिंदू धर्म के उन विख्यात और काफी प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरुओं में से एक हैं, जिनका लोहा पूरे विश्व ने माना है। विवेकानंद जी ने ना सिर्फ महान भारतीय परंपरा को विश्व से अवगत कराया, अपितु उनके द्वारा बताए गई शिक्षाओ और अनमोल वचनों ने विश्व को एक नया रास्ता और नई चेतना दी है।
"उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये।"
स्वामी विवेकानंद